रिपोर्ट : सिराज अहमद खान
बहराइच। जनपद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 9 बजे एक ऐसी घटना घटित हुई जिसे जानकर आपके भी मन में ये सवाल उठ सकता है कि क्या वाकई नशे में धुत होकर आँचर संहिता का पालन करवा रही है बहराइच पुलिस ? या फिर सत्ता के चहेतों के लिए कुछ स्पेशल ऑफर चल रहा है ? क्यों कि कानूनगोपुरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी नशे में धुत होकर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है। जानकारी के अनुसार मामला सत्तीकुआं का है जहाँ बीती रात लगभग 9 बजे नशे में धुत होकर मोटर साईकिल पर सवार होकर कानूनगोपुरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी व एक अन्य सहयोगी सिपाही पहुँच गए और आसपास की चाय व परचून की दुकान पर सामान ले रहे लोगों को अपशब्द कहते हुए भागने लगे । दबी आवाज में क्षेत्रीय लोगों ने ये आरोप लगाया है की बीजेपी के प्रतियाशी का भौकाल बनाने के लिए पहले भी कई बार अरुण कुमार द्विवेदी नशे में धुत होकर क्षेत्र के लोगों को आपत्तिजनक शब्दों से नवाज चुके है। इस घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी बहराइच को दे दी गई है जिन्होंने ये आश्वासन दिया है अगर कानूनगोपुरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी नशे में पाए गए तो उन पर सख्त कारवाही की जाएगी। अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या समय रहित चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा ? जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके या फिर सत्ता के चाहते होने के कारण उन्हें बाइज्जत बरी करके कल वोटिंग के दिन फिर से मैदान में उतारा जायेगा ?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






