बहराइच से बेखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच । 14 मई हजरत सैय्यद सलार मसूद गाजी सरकार के जेठ महीने में लगने वाले मेंले में आज पहले इतवार को लाखो जायरीनों ने शिरकत की ।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद शमशाद के अनुसार देश के कोने कोने से आज गाजी बाबा की बरात लेकर लगभग 350 जगहों से लोग पहुंचे है।
दरगाह कमेटी के बका उल्लाह दिलशाद अहमद, बच्चे भारती, अजमत उल्ला आदि तमाम इंतजामिया कमेटी के लोग मेले में आए जायरीनों के ऊपर नजर बनाए हुए है ताकि जायरीनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
बहुत ही पुर्नूर तरीके से हजरत सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह की बारात को कुशल संपन्न कराया गया।
बहराइच पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद बहराइच जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सहित नगर मजिस्ट्रेट सलोनी प्रभाकर की देख रख में मेले को कड़ी सुरक्षा के बीच मेला मनाया जा रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






