रुपईडीहा बहराइच।
कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित आचार्य रमेश चंद्र गर्ल्स इंटर कालेज के मेधावी छात्राओं को वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी 42 वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट तपन कुमार दास रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र,संदीप जायसवाल सदस्य ज़िला पंचायत, पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारूकी,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सनत कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का सम्मान बुके डॉ यशपाल जी द्वारा किया गया।इसके पश्चात 2023 की माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसरनपर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना सुमधुर आवाज़ के साथ प्रस्तुत की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






