बहराइच 22 मई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त अवषेश पात्र कृषकों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में 22 मई से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाले “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” का श्रीगणेश हुआ। अभियान अन्तर्गत ब्लाक चित्तौरा की ग्राम पंचायत डीहा एवं दरेहटा में आयोजित शिविर का उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिह द्वारा निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत डीहा में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान नामित कर्मचारी प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी नितिन कुमार, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार चित्तौरा अनुराग श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मुनीजर प्रसाद, राजस्व लेखपाल अहमद हुसैन उपस्थित मिले। नामित तकनीकी कर्मचारी द्वारा आए हुए किसानों की शिकायतों का विवरण अंकित करते हुये उसका समाधान किया जा रहा था। जबकि ग्राम पंचायत दरेहटा में एटीएम दुर्गेश तिवारी द्वारा कृषकों के अभिलेखों का परीक्षण किया जा रहा था तथा उपस्थित कृषकों की समस्याओं का समाधान करते हुए पाये गये। इसी कड़ी में जिला कृषि अधिकारी सतीष कुमार पाण्डेय एवं उपसंभागीय कृषि प्रसार सदर/नानपारा उदय शंकर सिंह द्वारा ब्लाक बलहा की ग्राम पंचायत सिसवारा एवं गुरगुट्टा में शिविर का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार तहसील महसी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नन्दा व वरिष्ठ सहायक ग्रुप-ए श्रीमती प्रिया सिंह द्वारा ब्लाक महसी की ग्राम पंचायत जोतचाँदपारा, मैकूपुरवा व तेजवापुर की ग्राम पंचायत रमपुरवा सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर शिविर का जायज़ा लिया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा द्वारा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत जरवल देहात, तप्पेसिपाह, बम्भौरा, अट्ठैसा आदि ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी ग्रामों में कृषि, राजस्व, पंचायत, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित मिले तथा कृषकों के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अभिलेखों के आधार पर किसान सम्मान निधि लाभ से वंचित कृषकों का डाटा एकत्र कर समस्या का समाधान करते हुए पाये गये।
उप निदेशक कृषि श्री शाही ने बताया कि जिले के 136 ग्रामों में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11937 कृषकों का विवरण प्राप्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 578698 कृषक हैं, जिसमें से 532573 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। अवशेष लगभग 42000 कृषकों को योजना से आच्छादित कराने हेतु शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” आयोजित किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






