बहराइच 24 नवम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ.प्र. के निर्देशानुसार जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में महाराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच में 30 नवम्बर 2023 को जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 09 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को क्रमशः 05, 03 एवं 02 हजार रूपये के साथ ही दो प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
डीआईओएस श्री देव ने जिले के समस्त शासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर ससमय प्रतिभाग कराना सुिनश्चित करें। श्री देव ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला विज्ञान क्लब के समन्वय डॉ. नन्द कुमार शुक्ल मो.न. 7007403390 से संपर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






