प्रेरणा संस्थान व मन आरोग्य न्यास के तत्वावधान में विश्व नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस सम्पन्न
कोटा। मन आरोग्य न्यास एवं प्रेरणा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सूरजपोल गेट स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में विश्व नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीरेंद्र मेवाड़ा मुख्य अतिथि एवं वक्ता तथा विजय राघव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अध्यक्षता प्रेरणा संस्थान के प्रमुख महेश हरितवाल ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र मेवाड़ा ने कहा कि नशे की तेजी से बढ़ती प्रवृत्ति पूरे विश्व में विकराल समस्या और शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बनती जा रही है। समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकीन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थों का उपयोग बढ़ता जा रहा है । इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचने के साथ ही परिवार और समाज भी प्रभावित हो रहे हैं। नशे के बढ़ते प्रचलन से सामाजिक वातावरण प्रदूषित होने के कारण अपराध भी बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम हमारा सामाजिक दायित्व है। प्रारम्भ में फैशन या शौक़ के रूप में नशे की शुरुआत लत का रूप बन जाती है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बढ़ती हुई नशावृत्ति की रोकथाम के लिए युवाओं में जागरूकता पर जोर दिया। कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति, संयम, संकल्प और सकारात्मक माहौल में व्यस्त रहने से ही नशे की लत आसानी से छोड़ी जा सकती है। कार्यक्रम में नशे के कुप्रभावों एवं नशा मुक्ति जागरूकता से संबंधित पोस्टर भी लगाए गए। अंत में महेश हरितवाल ने संभागियों को शपथ दिलाई। संचालन मन आरोग्य न्यास के समन्वयक विजय राघव ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






