अखाड़े में युवतियों ने भी दिखाए हैरत अंगेज करतब, पुष्प वर्षा के साथ हुआ इस्तकबाल
कोटा/ सांगोद। हजरत इमाम हुसैन रह. की शहादत की याद में इस्लामी साल के पहले माह मुहर्रम की दसवीं तारीख बुधवार को कोटा जिले सहित पूरे हाड़ौती में मुस्लिम समाज की ओर से योमे-आशूरा मनाया गया।
कोटा शहर सहित जिले के इटावा, सुल्तानपुर, खातौली, खेड़ारसूलपुर, कैथून, मोड़क स्टेशन, मोड़क गांव, चेचट, मंडाना, रामगंजमंडी, सांगोद सहित सभी कस्बों व गांवों में मातमी धुनों व अखाड़े के साथ ताजियों का जुलूस निकाला गया।
सांगोद में मुस्लिम समाज की ओर से बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में ढोल ताशों की मातमी धुनों के साथ ताजिए का जुलूस निकाला गया। इमाम चौक मोहर्रम सदर सलीम अंसारी ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासों की शहादत की याद में मुस्लिम समाज द्वारा मातमी धुनों के साथ ताजिए का जुलूस निकाला गया। पटेलिया पाड़ा पंचायत सदर इसराइल अंसारी ने बताया कि पटेलिया पाड़ा मस्जिद के सामने चौक में दरूद फातिहा के बाद सरपरस्त हनीफ भाई ठेकेदार, इमाम चौक पंचायत सदर अकील गौरी के नेतृत्व में ताजिए निकाले गए। ताजिए के आगे ढोल ताशे बजाते हुए युवतियां व बच्चे अखाड़े में हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। रास्तों में कई जगह पानी व शरबत की सबीलें लगाई गईं। इमाम चौक व पटेलिया पाड़ा ताजिए पर सलामी के वक्त फूलों की वर्षा की गई।
प्रशासनिक अधिकारियों का भी किया स्वागत
मोहर्रम कमेटी की ओर से सांगोद तहसीलदार कृष्ण कुमार राजावत, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र नागर, सांगोद थानाधिकारी हीरालाल पूनिया, जेलर नारायण सिंह, पार्षद विपिन नंदवाना, पार्षद राजेंद्र गहलोत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, सामाजिक विकास समिति अध्यक्ष शबराती अली, पूर्व पार्षद सरताज खेलदार, यूथ क्लब के अध्यक्ष नदीम मिर्जा का फूल माला पहना कर व साफा बांधकर स्वागत किया गया।
जुलूस में ये रहे मौजूद
ताजिए के जुलूस में अशफाक अंसारी, रफीक ठेकेदार, जलालुद्दीन अंसारी, जहीर अहमद, अमजद अंसारी, पप्पू भाई मनियारी, मोहम्मद शरीफ अंसारी, आरिफ गौरी, असलम अंसारी, निक्कू अंसारी आदि मौजूद रहे।
पार्षद ने कमेटी सदस्यों का सम्मान
पार्षद विपिन नंदवाना ने पटेलिया पाड़ा पंचायत के समस्त कमेटी के सदस्यों का फूलों की माला पहनाकर व साफा बांधकर सम्मान किया। लुहारों के चौक में अखाड़े के उस्ताद जुबैर खान व दानिश खान के पगड़ी बांधने की रस्म अदा की गई। ताजिये परंपरागत मार्ग
से गुजरते हुए उजाड नदी में ठंडे किए गए। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






