सभी संगठनों ने बयान की निंदा करते हुए किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
कोटा। राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने पूर्व निर्धारित राज्य व्यापी आंदोलन के तहत निर्दलीय विधायक और बीजेपी सरकार में पूर्व यातायात मंत्री यूनुस खान द्वारा राजस्थान रोडवेज उद्योग के विरोध एवं लोक परिवहन बस सेवा के पक्ष में दिए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर यूनुस खान का पुतला जलाया गया। सभी संगठनों ने पूर्व मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा की।
उसके बाद आयोजित सभा को संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने संबोधित किया। सभी संगठनों ने संयुक्त रूप से रोडवेज को बचाने का संकल्प लिया। साथ ही अगर सरकार रोडवेज को समाप्त करने की योजना बनाती है तो उसके खिलाफ जोरदार संघर्ष करने का निर्णय लिया।
पूर्व बीजेपी सरकार कर चुकी है कोशिश
जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा सरकार की ओर से रोडवेज को समाप्त करने की योजना बनाई गई थी। जिसे सभी संगठनों ने एकजुट होकर संघर्ष कर विफल कर दिया था। आगे भी सरकार ने ऐसा कोई प्रयास किया तो एकता और संघर्ष के बल पर पूरी ताकत के साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। सीटू यूनियन के प्रदेश महामंत्री कामरेड किशन सिंह राठौड़ ने रोडवेज प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि जनोपयोगी इस संस्था को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने का सरकार ने अगर प्रयास किया तो उसके खिलाफ जोरदार संघर्ष किया जाएगा। राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह ने भी यूनुस खान और सरकार को चेतावनी दी कि प्राइवेट क्षेत्र को पनपाने का प्रयास नहीं करे। रोडवेज जनोपयोगी सेवा है। यह कोई कमाने या लाभ के लिए चलाई गई संस्था नहीं है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






