संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघर्ष समिति ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
-नगर निकायों में सफाई कर्मियों के सभी पद वाल्मीकि समाज के लोगों से भरने की मांग
नगर निकायों में सफाई कर्मियों के खाली पदों पर वाल्मीकि समाज के लोगों की 100% नियुक्ति की मांग को लेकर कोटा में बुधवार को संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघर्ष समिति की ओर से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को ज्ञापन देकर सफाई कर्मियों की भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई। समिति के दुलीचंद सिंगौर ने बताया कि राज्य के नगर निकायों में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सफाई कर्मियों के 24797 पदों पर भर्ती होनी है। जिस पर परम्परागत रूप से सफाई का काम करने वाले वाल्मीकी समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत नियुक्तियां देने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष व्यतीत होने के बाद आज भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छुआछूत का बोलबोला है। जिससे सफाई मजदुरों के लिए जीवन यापन की समस्या बनी हुई है। गांव में इन्हें मजदूरी नहीं मिलती है। कृषि के लिए उनके पास जमीन नहीं है। न कोई कमाई का जरिया है कि जिससे वो लोग अपना जीवन निर्वहन कर सकें। इस सम्बन्ध में सरकार को समय-समय पर सफाई मजदूरों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। लेकिन सरकार ने घोषणा एवं आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं किया। राज्य के गरीब सफाई मजदूरों के हित में संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर ने हड़ताल का जो निर्णय लिया है, उसके समर्थन में नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के समस्त सफाई कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति कोटा के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन व हड़ताल करेंगे।
इन प्रमुख मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
सिंगौर ने बताया कि समिति ने सफाई कर्मचारी भर्ती पर आरक्षण को समाप्त करने, वाल्मीकी (मेहतर) समाज के सफाई कर्मचारियों को मस्टररोल के आधार पर नियुक्ति देने, सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल में जो वाल्मीकी (मेहतर) समाज के अभ्यर्थी सफाई का कार्य करे उसे कार्य के परिश्रम का भुगतान मस्टररोल के आधार पर करने, सफाई कर्मचारी भर्ती में प्रेक्टिकल में सफल रहे अभ्यार्थियों को स्थाई कर्मचारी घोषित करने, सफाई कर्मचारियों की भर्ती में परम्परागत रूप से सफाई जुडे़ वाल्मीकी समाज को प्राथमिकता देने आदि मांगों को लेकर रैली निलाली। साथ ही कोटा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






