वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया का सदस्यता अभियान जारी
पार्टी की विचारधारा व जनहित कार्यों से प्रभावित होकर 10 युवाओं ने ग्रहण की सदस्यता
कोटा। वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया राजस्थान की तरफ से 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को घंटाघर-चंद्रघटा क्षेत्र के युवाओं की एक बैठक पार्टी कार्यालय राज की हवेली, मक़बरा पर ज़िलाध्यक्ष आसिफ हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 10 युवाओं ने वेलफेयर पार्टी की विचारधारा तथा वार्ड नं 52 कोटा उत्तर के पार्षद मोहम्मद आसिम द्वारा ईमानदारी से किए जा रहे जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर वेलफेयर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ज़िलाध्यक्ष आसिफ हुसैन ने बताया कि पार्टी की ओर से कोटा शहर में सदस्यता अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर पार्टी की विचारधारा व रीति-नीति समझाकर सदस्य बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान को लेकर युवाओं में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है। मीडिया सचिव दिनेश सक्सेना ने बताया कि अभियान के तहत कोटा शहर में 3000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
बैठक में पार्षद मोहम्मद आसिम व युवामोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष सलाहुद्दीन क़ुरैशी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






