Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 4, 2025 10:38:32 AM

वीडियो देखें

20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प

20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प

मजदूर दिवस पर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र, सीटू ने किया कार्यक्रमों का आयोजन

सीटू संगठन व अन्य कई ट्रेड यूनियनों की ओर से कोटा शहर व इटावा सहित जिले के कई कस्बों में सीटू का झंडा फहराकर धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया।

सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मई दिवस पर गुरुवार को जेके‌ फैक्ट्री के मजदूरों ने धरना स्थल पर ही मजदूर दिवस मनाया। मजदूरों के बकाया वेतन भुगतान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाने व मजदूरों-किसानों और आमजनता के मुद्दों को लेकर जिला न्यायाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

धरने पर मई दिवस की सभा संचालन करते हुए कामरेड अशोक सिंह बताया कि मजदूर दिवस कार्यक्रम में सीटू राज्य कमेटी सदस्य कामरेड मुरारीलाल मौजूद रहे। कामरेड नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र, सीटू की ओर से जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीटू जिला कार्यालय इंद्रा गांधी नगर में सीटू के वरिष्ठ नेता योगेश चंद द्वारा झंडा फहराने व मई दिवस के शहीदों को याद करने के साथ समारोह की शुरुआत हुई। सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला महामंत्री उमा शंकर ने कहा कि अमेरिका के शिकागो शहर में 8 घंटे के कार्य दिवस की मांग को लेकर 1 मई 1886 को हजारों मजदूरों ने विशाल जुलूस निकाला थी। जिस पर कारखाने के मालिकों के इशारे पर पुलिस ने गोलियां चला दीं। जिसमें आठ मजदूर शहीद हुए एवं सैकड़ों घायल हो गए। अगले साल शिकागो, वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस तथा दुनिया भर के प्रमुख शहरों में 1 मई को मजदूरों ने जुलूस निकालते हुए 8 घंटे के कार्य दिवस की मांग के साथ ही अमर शहीदों को याद किया। आज दुनिया भर में पूंजीवाद के पैरोकार काम के घंटे बढ़ाने व मजदूरों को 12 से 18 घंटे तक काम करने की नसीहतें दे रहे हैं। देश की धन संपदा पर चंद अमीर घरानों का कब्जा हो रहा है‌। अमीर-गरीब की खाई लगातार बढ़ रही है। हमारे देश में 87% लोग 5000 रुपए महीने की कमाई पर जिंदा हैं। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों व निजीकरण के चलते बैंक, बीमा, बंदरगाह, एयरलाइंस, कोयला, स्टील तथा रेलवे जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। नए रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं। सरकार अग्निवीर जैसी अल्प अवधि के रोजगार की योजना चालू कर रही है। जिससे नियमित रोजगार की तलाश कर रहे देश के करोड़ों युवाओं के सपने टूट गए हैं।

सरकार बेरोजगारी व महंगाई से ध्यान बंटाने व पूंजीपतियों को देश की धन संपदा लूटने की खुली छूट देने के लिए मजदूरों के लंबे संघर्षों से हासिल किए गए 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूर विरोधी श्रम संहिता लागू करना चाह रही है। इसके खिलाफ ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है। सीटू अन्य यूनियनों के साथ मिलकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी करेगी।

सभा को संबोधित करते हुए जेके सिंथेटिक की मजदूर यूनियन नेता महामंत्री एवं सीपीआईएम के जिला सैक्रेटरी कामरेड हबीब खान ने कहा कि आज देश में मजदूर और किसानों के साथ सरकार द्वारा भारी अन्याय किया जा रहा है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिलने से देश में लाखों किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। सरकार पूंजीपतियों के 13 लाख करोड़ रुपए बट्टे खाते डाल चुकी है। जबकि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए तैयार नहीं है। जेके फैक्ट्री के मजदूर 73 दिन से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मजदूर विरोधी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जेके फैक्ट्री के मजदूर इस मजदूर दिवस पर संकल्प लेते हैं कि जब तक बकाया वेतन भुगतान नहीं किया जाता, यह धरना निरंतर जारी रहेगा।

देश हित में की जा रही हड़ताल का जनवादी महिला समिति एवं अखिल भारतीय किसान सभा ने भी समर्थन कर मजदूरों के साथ मिलकर हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।

 

20 मई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

 

जिला कलेक्ट्रेट पर मई दिवस कार्यक्रम में लगभग 300 मजदूरों ने भाग लिया। जिसमें महिलाओं की काफी संख्या में भागीदारी रही। सीटू राज्य कमेटी सदस्य कामरेड मुरारीलाल बैरवा ने कोटा जिले सहित प्रदेश व देश के मजदूरों को मई दिवस की शुभकामना देते हुए कहा लेबर कोड़ को रद्द कराने के समर्थन में 20 मई की आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

 

सभा को इन्होंने किया संबोधित

 

मई दिवस पर आयोजित सभा को मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा, जिला महामंत्री रोशिया खान, महिला नेता पुष्पा खींची, क्लब प्रवक्ता शार्लेट सामू, अध्यक्ष मंजू देवलिया, किसान सभा के दुलीचंद बोरदा, रोडवेज यूनियन के जाकिर हुसैन, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड गोपाल शर्मा, हनुमान सिंह, अली मोहम्मद, ओमप्रकाश पाल, विनीता शर्मा, प्रवीण शर्मा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *