इटावा में सीटू के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सभी मजदूर संगठनों ने की शिरकत
कोटा/ इटावा। सीटू के प्रदेश व्यापी आह्वान पर मंगलवार को पूरे जिले में 4 लेबर कोड वापस लेने सहित मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं इटावा में भी सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
सीटू यूनियन इटावा महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों द्वारा संयुक्त रूप से 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया था। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में जो हालात बने हुए हैं इसके मद्देनजर हड़ताल को 20 मई से टालते हुए 9 जुलाई को करने का निर्णय लिया गया है। वहीं 20 मई को प्रदेश भर में ट्रेड यूनियनों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों ने जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर हड़ताल की मांगों के साथ स्थानीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का आह्वान किया था। जिसके तहत कोटा जिले में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के आह्वान पर सीटूसे संबंधित जेके की तीनों यूनियनों, निर्माण मजदूर यूनियन सीटू कोटा, आरएमएस आरयू व अन्य ट्रेड यूनियनों ने कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। वहीं निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा के पदाधिकारियों व मजदूरों ने उपखण्ड कार्यालय इटावा पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना मंगलवार को 92वें दिन भी जारी रहा।
प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने वालों में आरएमएसआरयू के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव, मदन मोहन शर्मा, अशोक सिंह, कालीचरण सोनी, गोपाल शर्मा, केदार जोशी, पुष्पा खींची, रमा रघुवंशी, जाहिदा बानो, बानो बी, रोशिया, रजनी शर्मा, मोहम्मद सलाम सहित सैकड़ों मजदूर शामिल रहे।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि कोटा में जिला कलक्टर को ज्ञापन देने वालों में सीटू के जिला महामंत्री उमाशंकर, हबीब खान, नरेंद्र सिंह, अली मोहम्मद शामिल थे। वहीं इटावा में निर्माण मजदूर यूनियन के तहसील अध्यक्ष देवीशंकर महावर, भवानी शंकर सुमन, प्रेम पेंटर, कामरेड मुकुट बिहारी जंगम और मुरारीलाल बैरवा ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






