धान की बुवाई हो रही प्रभावित
खातौली रेंज की तलाव ग्राम पंचायत के बंजारी गांव का मामला
कोटा/ खातौली। खातौली क्षेत्र की तलाव ग्राम पंचायत के बंजारी गांव में मगरमच्छों का आतंक बना हुआ है। मगरमच्छ के बच्चे तालाब से निकलकर खेतों में भरे बारिश के पानी में घूम रहे हैं। खेतों में जाने वाले किसान भी इन मगरमच्छों की वजह से डरने लगे हैं।
ग्रामीण लोकेंद्र वैष्णव ने बताया कि बंजारी गांव तहसील पीपल्दा में है। यहां पर कई सालों से तालाब में दो मगरमच्छ थे। जिनमें से एक का रेस्क्यू वन विभाग द्वारा कर लिया गया। दूसरे मादा मगरमच्छ ने कुछ दिनों पहले ही अंडे दिए थे। उनमें से बच्चे निकल आए और अब वह बच्चे तालाब से निकल कर आसपास के खेतों में घुस रहे हैं। खेतों के अंदर बारिश का पानी मौजूद है और किसान धान की फसलों की बुवाई कर रहे हैं।
पास ही स्कूल मौजूद, नौनिहालों पर मंडरा रहा खतरा
लोकेंद्र ने बताया कि लक्ष्मीचंद के खेत में मगरमच्छ के बच्चे होने से खेत में काम करने तक नहीं जा पा रहे। अटल मीणा पप्पू लाल मीणा के खेत में भी मगरमच्छ के बच्चे मौजूद हैं। 10 से 12 बच्चे हैं। जिनकी वजह से किसानों में दहशत बनी हुई है। मगरमच्छ के बच्चे मुंह खोले खेतों में नजर आ रहे हैं। पास में स्कूल भी मौजूद है। यहां से निकल कर स्कूल में भी पहुंच सकते हैं। पहले दो मगरमच्छ मौजूद थे। लेकिन अब 10 से 12 बच्चे और हो गए।
—
तीन माह पहले पिंजरा लगाकर एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया था। लेकिन अभी खेतों में पानी भरा होने के कारण पिंजरा लगाने की जगह नहीं है। मैं मौका मुआयना कर के आया हूं। वहां तक वाहन से पहुंचने में भी काफी दिक्कत आ रही है। विभाग के पास एक्सपर्ट भी नहीं है। खेतों के पीछे तलाई है, जहां ये मगरमच्छ के बच्चे चले जाते हैं और फिर खेतों में आ जाते हैं। इनको पकड़ने के लिए जो भी जरूरी कदम हो सकते हैं, उठाए जाएंगे। जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
-धर्मराज गुर्जर, रेंजर, खातौली रेंज
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






