राजधानी दिल्ली में एक युवती के साथ बलात्कार होने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती कानपुर की रहने वाली है और परिवारवालों से नाराज होकर दिल्ली आई थी. यहां अमर कॉलोनी में दो भाईयों ने बारी-बारी से युवती के साथ चार दिन अप्राकृतिक तरीके से बलात्कार किया. पुलिस ने युवती के बलात्कार के आरोप में दोनों भाईयों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवती के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों की पहचान शतरुंध और भरत के नाम से हुई है. इनकी मां लाजपत नगर में एक चाय की दुकान पर काम करती है. आरोप है कि ये दोनों भाई इसी दुकान पर आई युवती को अपने साथ घर ले गए. इसके इन्होंने बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार किया. पीड़ित युवती की उम्र 22 साल बताई गई है. पीड़ित युवती के आरोप के मुताबिक वह 16 जून को अपने परिवारवालों से नाराज होकर कानपुर से दिल्ली आई थी. इसके बाद वह एक दिन निजामुद्दीन स्टेशन पर रूकी. अगले दिन 18 जून को युवती काम की तलाश में लाजपत नगर पहुंची, जहां वो एक चाय की दुकान पर बैठी थी. यहीं उसकी दुकान पर काम करने वाली एक महिला से बातचीत हुई. इस दौरान महिला ने युवती को काम दिलाने का वादा किया. इसके बाद रात को महिला के दो बेटे दुकान पर आए और पीड़ित युवती को अपने साथ घर ले गए. जिसके बाद इन्होंने पीड़िता के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित महिला को घर बाहर भी नहीं निकलने दिया. आरोप है कि इन दोनों भाईयों ने पीड़ित युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती ने कई बार भागने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. एक दिन जब दोनों भाई सो रहे थे तब यह युवती चुपके से घर से बाहर निकल गई. इसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाले लोगों को मामले की जानकारी दी. जिसकी खबर लगते ही दोनों भाई घर छोड़कर भाग गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में 376डी, 377 और 506 का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि दोनों भाईयों ने चार दिन तक युवती के साथ अप्राकृति तरीके से शारीरिक संबंध बनाए.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






