रेलमगरा. युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि संजय कुमार का सोमवार सुबह चातुर्मास हेतु तेरापंथ सभा भवन में प्रवेश हुआ। मुनि का आगमन बस स्टैंड से शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा फतेहनगर रोड, विजयवर्गीय मोहल्ला, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, जैन मंदिर, खाखल बावजी चौक होते हुए सभा भवन पहुंची। समाज के सदस्य जय जय ज्योति चरण, जय जय महाश्रमण के जयघोष करते हुए साथ चल रहे थे।
आशीर्वाद मांगना मुफ्त खोरी मुनि संजय कुमार रेलमगरा
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि संजय कुमार जी ने कहा अच्छा काम गिफ्ट से नहीं लिफ्ट से नहीं शिफ्ट से होता है अपेक्षा रखने वाले की उपेक्षा होती है जैन धर्म बहुत महान धर्म है जैनत्व जीवन में झलकना चाहिए रेलमगरा में चातुर्मास अनेक बार हुए हैं हमें इस चातुर्मास में और अधिक संयम त्याग और शांति का परिचय देना है इस अवसर पर मुनि प्रकाश कुमार जी ने कहा हमें बहुत अच्छा मौका मिला है इस चातुर्मास में थोड़ा समय निकालने का मौत के दफ्तर में छुट्टी नहीं होती इसलिए हमें मुहूर्त का भी ध्यान रखना चाहिए और अच्छा काम अच्छे समय पर जरूर करना चाहिए। जैन धर्म में प्रमाण और माया इसे बचाने की प्रेरणा दी जाती है । इस अवसर पर मुनि प्रसन्न कुमार जी का संदेश का वाचन करते हुए बताया कि गुरुदेव ओर संतों की कृपा से गंगापुर चातुर्मास मिला और इस मौके पर उन्होंने रेलमगरा सफलतम चातुर्मास की मंगल कामना की ।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉक्टर बसंती लाल जी बाबेल ने कहा जब-जब में संतों के पास में आता हूं मुझे बहुत शांति मिलती है यहां तीनों संत एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली है मुनि संजय कुमार जी स्वामी जितने शांत और गंभीर है यह बहुत बड़ी बात है मुनि प्रकाश कुमार जी ज्योतिष के भी जानकार है वास्तु के भी जानकार है और इनका मंगल पाठ बहुत उपयोगी रहता है । मुनि सिद्ध प्रज्ञ जैसा इनका नाम है वैसा उनका काम है इन्होंने अपने धर्म संघ में सेवा और ज्ञान के क्षेत्र में अच्छा विकास किया है । रेलमगरा थानाधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा ने श्रद्धाशिप्त विचार व्यक्त करते हुए कहा मुझे आज संतों के दर्शन करके बहुत प्रसन्नता हो रही है और मैं समय-समय पर समय निकालकर इन संतों का चातुर्मास का पूरा लाभ उठाऊंगी । संतों के सानिध्य से हमारे अंदर सकारात्मक सोच का विकास होता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है।
शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा भानावत ने कहा संतों का दर्शन करके प्रसन्नता हो रही है हमें चातुर्मास का अच्छा लाभ लेना चाहिए।
मुनि सिद्ध प्रज जी ने कहा यह मेरा पहला अवसर है कि मैं मुनि बनने के बाद रेलमगरा में आया हूं, यहां के लोगों की श्रद्धा भक्ति आगे से आगे बढ़ते रहे और प्रेक्षाध्यान ,जीवन विज्ञान आदि का पूरा लाभ उठाएं जब तक ना हो कामयाब नींद चैन को त्यागो तुम जंग का मैदान छोड़कर मत भागो तुम कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
कार्यक्रम का मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल द्वारा किया गया इस अवसर पर नाथद्वारा से समागत तेरापंथ महासभा के प्रभारी रमेश जी सोनी एवं कांतिलाल जी धाकड़ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए तेरापंथ युवक परिषद के सह मंत्री प्रतीक लोढ़ा तेरापंथ महिला मंडल रेलमगरा, आमेट से समागत नरेंद्र जी श्रीमाल, कन्या मंडल रेलमगरा की मंत्री सुश्री प्रेक्षा लोढ़ा ने स्वागत गीत का संगान किया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष मुकेश जी मेहता, युवक परिषद के अध्यक्ष रवि लोढ़ा, मंत्री सौरभ लोढ़ा, महिला मंडल की मंत्री रीना लोढ़ा,रोशन जी टुकलिया, श्रद्धा मेहता, लक्षिता लोढ़ा, नरेंद्र लोढ़ा, गंगापुर सभा के मंत्री श्रीमान रमेश जी हिरण, महिला मंडल केलवा की अध्यक्षा श्रीमती रत्ना जी कोठारी पूर्व अध्यक्षा श्रीमती निर्मला कोठारी, बिनोल सभा से पधारे ख्यालीलाल जी डांगी आदि ने विचारों से स्वागत किया
कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ शपथ ग्रहण डॉक्टर बसंती लाल जी बाबेल ने कराया
स्वागत के इस भव्य समारोह में गंगापुर, आमेट, नाथद्वारा, कुरज, सरदारगढ़, दिवेर पड़ासली,बिनोल, चित्तौड़, कुंवारिया, खरताना, कांकरोली रिछेड़, धोइंदा,नाथद्वारा आदि क्षेत्र से श्रद्धालु जन उपस्थित थे
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार तेरापंथ सभा रेलमगरा के मंत्री रमेश जी ढालावत एवं तेरापंथ युवक परिषद के सहमंत्री प्रतीक लोढा ने कुशलता पूर्वक किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






