बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 30 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार व यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा द्वारा नशे की हालत में वाहन संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न मुख्य मार्गो एवं चैराहो पर 60 वाहन चालकों की जांच की गयी। जांच के दौरान एक वाहन चालक नशे की हालत में पाया गया जिसका चालान किया गया। इसके अलावा जनपद के मुख्य चैराहो पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट एवं बुकलेट वितरित कर आम जनमानस को यातायात नियमों की प्रति जागरूक भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






