बहराइच 02 फरवरी। परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत जरवल में निर्मित 48 आसरा आवासों का आवंटन किये जाने हेतु नगर पंचायत जरवल अन्तर्गत सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अल्पविकसित बाहुल्य व मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिनके पास आवासीय सुविधा का अभाव हो तथा आय रू. 6000=00 प्रति माह से अधिक न हो योजना के लिए अर्ह होंगे। योजनान्तर्गत आवासविहीन अवमुक्त स्वच्छकारों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
पी.ओ. डूडा श्री सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विकास भवन स्थित नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय में 10 फरवरी 2021 तक आवेदन जमा किये जा सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन-पत्र जमा किये गये हैं उन्हें नये आवेदन-फार्म जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन-पत्र की प्रति डूडा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






