बहराइच 02 फरवरी। कैसरगंज के तहसील सभागार मे उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए मण्डलायुक्त एस.वी.एस. रंगाराव व डी.आई.जी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने भी जन समस्याओं की सुनवाई की। आयुक्त श्री रंगाराव ने एस.डी.एम. कैसरगंज को निर्देश दिया कि वरासत व स्वामित्व से सम्बन्धित मामलो का त्वरित निस्तारण कराते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समधान दिवस के अवसर पर प्राप्त हुए 133 मामलों में से 07 का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, सीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, एसएचओ संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






