उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बहराइच -थाना हुजूरपुर क्षेत्रांतर्गत भग्गड़वा बाजार के पास दो शव पाए जाने की सूचना मिली। जिनकी पहचान महादेव पाल पुत्र बीरबल पाल उम्र लगभग 50 वर्ष तथा बच्छराज पाल पुत्र भगवती पाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी चौधरीगोड़ा, करीमुल्लापुर भग्गड़वा थाना हुजूरपुर बहराइच के रूप में की गई।दोनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं।शव पाए जाने की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






