अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने व जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर खास प्राप्त सूचना के आधार पर एक नफर *अभियुक्त मोहन पुत्र पंचम लोध नि0 केवटलिया टोला लोधपुरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज* को 59 शीशी नेपाली शराब के साथ भारत-नेपाल सीमा के वहद ग्राम केवटलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
मोहन पुत्र पंचम लोध नि0 केवटलिया टोला लोधपुरवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज
*बरामदगी-*
59 शीशी नेपाली शराब (प्रत्येक शीशी में 300 ml)
*पुलिस टीम-*
*1*- धनंजय कुमार सिंह प्र0नि0 थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
*2*- का0 आशुतोष कुमार थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
*3*- का0 दीपक कुमार थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
*4*- हे0का0 यासिर हुसैन एसएसबी 22 BN
*5*- का0 प्रशांत कुमार एसएसबी 22 BN
*6*- का0 राहुल बांगर एसएसबी 22 BN
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






