उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के लिए स्कूल आज 10 फरवरी से फिर से खोल दिया जाए हैं। राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 में स्कूल बंद कर दिए गए थे। स्कूलों को फिर से खोलने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 मानक संचालन प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है। हालांकि बड़ी क्लासेज के लिए स्कूल 10 फरवरी से ही खोल दिए गए हैं। लेकिन कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल 1 मार्च 2021 से खोला जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग का रोटेशन जारी किया गया है छात्रों को रोटेशन अपडेट के तहत ही स्कूल आना है। एक कक्षा में बच्चों को सप्ताह में दो ही दिन आना है इस प्रकार स्कूलों में छात्रों की संख्या नियंत्रित रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा। प्राइवेट स्कूलो के लिए भी रोटेशन अपडेट का नियम लागू है।
11 महीने बाद आज जूनियर हाई स्कूल स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई, “आओ स्कूल फिर से स्कूल चले” स्लोगन के तहत स्कूल खोलने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जो बच्चे स्कूल आएंगे उनके पास अभिभावक से मिली लिखित मंजूरी होना अनिवार्य है। यूपी में 16 हजार मदरसों में भी 6 से 8 तक की पढ़ाई आज शुरू हो गयी है। मदरसों में भी कोविड-19 के मानकों का पालन अनिवार्य है बच्चे कक्षा में कम से कम 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






