बहराइच 10 फरवरी। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चमोली के जोशीमीठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी में जनपद बहराइच के घायल, लापता एवं फंसे हुये व्यक्तियों के राहत एवं बचाव कार्य के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबन्धक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो राउण्ड द क्लाक संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। कन्ट्रोल रूम का अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन लाल आर्य को ओवर आल प्रभारी नामित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि दूरभाष नम्बर 05252-230132 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 तथा कन्ट्रोल रूम के ओवर आल प्रभारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का व्हाट्सअप मोबाइल नम्बर 8009503096 राउण्ड द क्लाक क्रियाशील रहेगा। इसके अतिरिक्त उ.प्र. राज्य स्तरीय इमरजेन्सी सेण्टर के दूरभाष नम्बर 1070 तथा व्हाट्सअप नम्बर 9454441036 पर भी लापता व्यक्तियों के विवरण दर्ज करा सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






