बहराइच 10 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बहराइच की जिला युवा अधिकारी अनन्या सिंह ने बताया कि भारत सरकार युवा स्वयं सेवक समूहों को संगठित कर उनकी ऊर्जा तथा क्षमता को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ने हेतु ऊर्जावान युवाओं की आवश्यकता है। युवाओं को स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वच्छता, लैगिंग समानता एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों की अगुवाई करने एवं विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अथवा आपातकाल में प्रशासन की सहायता हेतु आहवान किया जा सकता है।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि युवा स्वयं सेवक के चयन में शैक्षिक योग्यता-न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, उच्च शिक्षा प्राप्त तथा कम्प्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को वरीयता दी जा सकती है। आयु 01 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। कोई भी संस्थागत/नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एनवाईवी) पद हेतु आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हंै। चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एनवाईवी) को रू. 5000 प्रतिमाह मानदेय कार्य प्रगति के आधार पर अधिकतम 02 वर्ष तक सर्व समावेश सहित देय होगा। उन्होंने बताया कि यह न तो वैतनिक रोजगार है और न ही स्वयं सेवक को सरकार से रोजगार के दावे का कोई, कानूनी अधिकार प्रदान करता है।
जिला युवा अधिकारी अनन्या सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभाग की वेबसाइट एनवाईकेएस डाट एनआईसी डाट इन से योजना के विस्तृत विवरण एवं आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी 2021 है अथवा आवेदक द्वारा आफलाइन आवेदन वेबसाइट पर दिये गये निर्धारित प्रपत्र में भरकर 20 फरवरी 2021 की सायं 05ः00 बजे तक जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र बहराइच के कार्यालय क ेपते मोहल्ला रायपुर राजा, निकट हाॅस्पिटल, जेल रोड, बहराइच के पते पर सीधे जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन.आई.वी.) के नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित

बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट