बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 10 फरवरी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए जनपद में निर्धारित किये गये 96 परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश, शौचालय इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।