बहराइच-भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल की पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे खेप को बरामद किया है ।
तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लगातार नेपाल पुलिस तस्करी के सामान के साथ तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है ।
आपको बता दें चले कि मंगलवार को नेपाल पुलिस ने भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे सामान को बरामद किया है । नेपाल पुलिस ने सूचना के आधार पर डुंडवा गांव पालिका के पास तस्करी की सूचना मिल रही थी जिला पुलिस कार्यालय की तरफ से एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर भेजा गया जहां भारत से तस्करी कर नेपाल लाए जा रहे सामान के साथ एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस को आता देख वह व्यक्ति सामान छोड़कर भाग गया ।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार बांके डुंडवा गांव पालिका वार्ड न० 1 कढ़ईपुरवा में तैनात एक पुलिस दल ने गश्त के दौरान भारत से नेपाल लाए जा रहे निम्नलिखित अवैध सामानों को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
पकड़े गए सामान में कांच का कटोरा, ग्लास, प्लास्टिक ग्लास, प्लास्टिक का कटोरा, प्लास्टिक कप , बोन प्लेट , बोन कप का खेप 8 गत्ता,2 बोरी में पैक किया हुआ था।जिसको आवश्यक कार्रवाई के लिए नेपालगंज में सीमा शुल्क कार्यालय को भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






