बहराइच 11 फरवरी। राष्ट्रीय जल मिशन के जल आन्दोलन के तहत नेहरू युवा केन्द्र, बहराइच द्वारा संचालित ‘कैच द रैन’ परियोजना अन्तर्गत महाराजा सुहेलदेव जी स्मृति स्थल, चित्तौरा झील के तट पर जल संचयन एवं संरक्षण विषयक संगोष्ठी व पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गोष्ठी के दौरान जिला युवा संसद में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभागियों अमरीश दुबे, असरा फातिमा, आदर्श मिश्रा को विधायक सदर द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि लोक कलाकार बृजेश पुस्कर द्वारा एकांकी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जल संचयन एवं संरक्षण के महत्व पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुईं पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुराणों में भी पानी के महत्व का वर्णन किया गया है। धरती पर पीने योग्य पानी की अल्प मात्रा को देखते हुए सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है जहाॅ भी जैसे भी संभव हो जल के संचयन एवं संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमें एक-एक बूॅद पानी के महत्व को समझना होगा और जल के संरक्षण एवं संचयन की आदतों को अपनी रोज़मर्रा की जिन्दगी में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘कैच द् रैन’’ परियोजना का मूलभूत उद्देश्य यही है।
श्रीमती जायसवाल ने महाराजा सुहेलदेव जी की पाॅवन धरती चित्तौरा झील के तट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सन्देश दूर-दूर तक जायेगा। महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्णय लेने पर श्रीमती जायसवाल ने देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी 2021 को चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास व उद्बोधन तथा मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भूमि पूजन व स्वागत उद्बोधन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने सभी से उल्लास के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जल मिशन के जल आन्दोलन अन्तर्गत जल संचयन एवं संरक्षण के लिए ‘‘कैच द् रैन’’ परियोजना पूरे देश में प्रारम्भ की गयी है। देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जल संचयन एवं संरक्षण के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी की पाॅवन धरती चित्तौरा झील के तट से जनपद में ‘‘कैच द् रैन’’ परियोजना का आगाज़ किया जा रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह आयोजित करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। महाराजा सुहेलदेव जी जन्म स्थली बहराइच होने के कारण यहाॅ पर मा. मुख्यमंत्री स्वयं आकर समारोह का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने सभी से ऐतिहासिक चित्तौरा झील के संरक्षण में सहयोग करने की अपील की। अपने सम्बोधन में श्री कुमार ने महाराजा सुहेलदेव जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समारोह के दौरान कवि सम्मेलन, सांस्कृृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ दीप प्रज्ज्वलन सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी श्री कुमार ने संगोष्ठी के माध्यम से जल संचयन एवं संरक्षण में सभी से सहयोग प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला युवा अधिकारी सुश्री अनन्या सिंह व अन्य अधिकारी, विधायक सदर प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, क्षेत्र पंचायत प्रमुख चित्तौरा प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, समाज सेवी राकेश श्रीवास्तव, एनसीसी प्रभारी पंकज सिंह वरिष्ठ समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव,केंद्र के लेखाकार इंद्र सेन चैधरी स्वयंसेवक सुंदरलाल, सुधाकर ,मीनू, प्रियंका सविता दिनेश विकेश हिमांशु रमेश मुकेश मंजू शिवानी संदीप जगदीश शुभम हरिओम शरण शुक्ला सहित नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक समूहों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






