पुलिस बैण्ड द्वारा प्रस्तुत की जायेगी राष्ट्रधुन व राष्ट्रभक्ति गीतों का होगा बैण्ड वादन
सवा लाख दीपो से जगमगायेगा महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल
बहराइच 13 फरवरी। चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर 16 फरवरी 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें देश, प्रदेश व जनपद के नामचीन कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जायेंगी। महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में गजेन्द्र सोलंकी, डाॅ. सुरेश अवस्थी, प्रियंका राय ऊॅ नंदिनी, मनवीर मधुर व अर्जुन सिसोदिया जैसे प्रतिष्ठित एवं स्थापित कवियों के साथ-साथ अन्य कवि राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर 16 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाले महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह में साॅयकाल में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर बैण्ड वादन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। जबकि देर शाम महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल दीपोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित है। दीपोत्सव कार्यक्रम में लगभग सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि जनपद में चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर प्रस्तावित महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर 16 फरवरी 2021 को मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास व उद्बोधन तथा मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भूमि पूजन व स्वागत उद्बोधन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






