उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बहराइच पंचायत राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने ग्राम प्रधान के पदों पर जारी आरक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव-2021 में ग्राम प्रधानों के 58194 पदों पर चुनाव कराया जायेगा. जिसमें से 330 पद अनुसूचित जनजाति, 12045 पद अनुसूचित जाति, 15712 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 9739 पद महिलाओ के लिए आरक्षित रहेंगे. 20368 पद सामान्य होंगे. निदेशालय द्वारा पंचायत पदो पर जारी किये गये आरक्षण के बाद अब आगामी 15 मार्च तक जिलाधिकारियों द्वारा तय आरक्षण के मुताबिक ग्राम पंचायतों का आवंटन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






