बहराइच-मिहीपुरवा के वैवाही चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा लोधन पुरवा के निकट एक गन्ना लदी ट्रकअनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक चला रहे ड्राइवर को हल्की चोट आई है खबर के मुताबिक एक ट्रक गन्ना लाद कर चीनी मिल नानपारा की तरफ आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ट्रक चालक के अलावा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ट्रक चालक बुद्धि लाल को हल्की चोट आई है वहीं पास खड़े ग्रामीणों ने ट्रक चालक बुद्धि लाल को आनन – फानन मे पास के अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती करवाया जहा उसका इलाज चल रहा है ड्राइवर से पूछे जाने पर बताया कि यह गन्ना लदी ट्रक अरनवा गन्ना क्रय केंद्र से श्रावस्ती सहकारी चीनी मील नानपारा को जा रही थी की अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी किसी तरीके से हमने अपनी जान बचायी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






