बहराइच-मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कुड़वा में निकट प्राइमरी स्कूल स्थित अमरूद बाग में बलहा विधायक सरोज सोनकर ने चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चौपाल में आए हुए सभी ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बलहा विधायक प्रतनिधि आलोक जिन्दल, प्रधान प्रतिनिधि कुडवा बलराम चौधरी, रंजना विश्वकर्मा,तीरथ राम लोधी,हंसराम आजाद, मायाराम लोधी, अशोक वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता समेत सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






