बहराइच मिहींपुरवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा उर्रा बाजार में रविवार देर शाम फाइव स्टार फाउंडेशन द्वारा पुलवामा में शहीद वीर सपूतों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया यह कैंडल मार्च पूरे उर्रा बाजार में शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित हुआ इस कैंडल मार्च में सबसे ज्यादा युवाओं की भागीदारी रही।
पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कई जवान शहीद हो गए थे इन वीर सपूतों को याद में आज कैंडल मार्च निकालकर सभी वीर जवानों को याद किया गया और मौन धारण कर उनके परिवार के लिए दुआएं मांगी और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फाइव स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विपिन मौर्य ने कहा कि धन्य है हमारे देश के जवान जिन्होंने अपनी जान दे दी लेकिन देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया, हमें गर्व है अपने देश के वीर जवानों पर, भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ, देश के अंदर से आतंकवाद को खत्म करने का भी संकल्प लिया गया,
आज के इस कैंडल मार्च में संस्था के अध्यक्ष विपिन मौर्य, अजय, आशीष, धर्मेंद्र मौर्य, शौर्य रस्तोगी, असलम अंसारी, सुमित सोनी, शिवम पाठक, सत्रोहन लाल, शैलेंद्र साहनी के अलावा कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






