बहराइच-कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज ककरहा के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर कक्ष सख्या तीन से आज सुबह गश्त के दौरान डीएफओ यशवंत के निर्देशन मे वनक्षेत्राधिकारी इरफान अंसारी के नेतृत्व मे सेन्ट्रो कार संख्या UP40 E 3913 से कमाल अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी गुजरहना को कार मे लदी बेशकीमती जंगली सागौन की दो बोटा लकड़ी बरामद की गयी है। वन दारोगा आलोक मणि तिवारी, वन रक्षक प्रमोद कुमार, चौकीदार राम कुमार, वाचर संतोष, एस टी टी एफ जवान दयानंद व शिवनारायण को यह कामयाबी जंगल में गश्त के दौरान मिली।अभियुक्त को पकड़ कर वन रेंज कार्यालय लाया गया। जहां वन अधिनियम की धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






