बहराइच-विद्या ,ज्ञान,कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना और प्रकृति के पावन पर्व बसन्त पंचमी त्योहार को जिले में धूमधाम से मनाया गया।इसी क्रम में जिले के केडीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में बसन्त पंचमी का कार्यक्रम बीएड व डीफार्मा के छात्रों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के संस्थापक डॉ. आर.एस. त्रिपाठी व विशिष्ट अथिति कॉलेज के प्रबंधक विनोद त्रिपाठी रहे।छात्रों ने सभी अतिथियों व शिक्षकों का रोली,अक्षत व बैज लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।बीएड के छात्रों की ओर से मां सरस्वती वंदना व अथितियों के स्वागत के लिए वेलकम सांग का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अथिति,निदेशक व प्राचार्य को पुष्प गुच्छ व शाल देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात बीएड व डीफार्मा के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें डीफार्मा के छात्र रितेश,तैयब,तालिब,प्रज्जवल,सुभाष,रामकृपाल, ऋषभ ,महफूज के द्वारा कोविड19 पर आधारित नाटक को लोगो ने काफी सराहा और पूरा हॉल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा।बसन्त पंचमी कार्यक्रम में छात्र ममता मिश्रा,स्नेहा साहू व ममता सिंह द्वारा देशभक्ति गीत,उमेर रजा द्वारा भाषण,राम खेलावन द्वारा अवधी व्यंग्य और देशभक्त बालक कविता,आयुषी सिंह द्वारा श्रीराम वंदना और पुलवामा शहीदों के प्रति श्रंद्धाजलि गीत,ललित प्रकाश द्वारा श्रृंगार रस और हास्य व्यंग्य कविता,अनुभव शर्मा द्वारा केमिस्ट्री कविता,शैली श्रीवास्तव द्वारा लड़कियों की आवाज,अमर जीत सिंह द्वारा भाषण,कुलदीप द्वारा बेटी की पुकार सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. त्रिपाठी ने कहा कि बसन्त के इस भव्य कार्यक्रम के लिए आयोजक टीम बधाई के पात्र है।इस तरह के आयोजन समय-समय पर कॉलेज में होने चाहिए जिससे छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।निदेशक डॉ. प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके छात्र/छात्राये अपने जीवन मे आगे बढ़े।जिससे वह महाविद्यालय, जिले का व देश का नाम रोशन करें।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्र देश व समाज के निर्माता है।सभी छात्र-छात्राएं आने वाली परीक्षाओं के लिए अभी से जुट जाए और अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़े।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डीफार्मा के प्राचार्य कमल कुमार पाठक के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन बीएड के छात्र अमरेन्द्र कुमार व रुपाली गुप्ता के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में निदेशक मनोज त्रिपाठी, बीएड विभागाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, प्रवक्ता मानस पाण्डेय,शेखर श्रीवास्तव,ऑफिस सुपरिटेंडेंट शिवा जी अवस्थी,रामेन्द्र मणि,प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील सिंह सहित सैकड़ो की संख्या बीएड व डीफार्मा के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






