बहराइच बसंत पंचमी के दिन महाराजा सुहेलदेव के स्मारक के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने महाराष्ट्र से आए विश्व हिंदू परिषद के संगठन महामंत्री विनायक राव जी ने विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह (हिंदू शेर)व आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल, जिला प्रचारक राहुल, जिला कार्यवां भूपेंद्र,विहिप के जिला अध्यक्ष राकेश दुबे, जिला कार्य अध्यक्ष तरुण सिंह आदि से मुलाकात कर जनपद बहराइच में हो रहे संगठन के कार्यों की जानकारी ली, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र में हिंदू शेर के नाम से पहचाने जाने वाले संदीप सिंह ने बताया कि विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,उन्होंने संगठन के बारे में बहुत सी बातचीत की,जिसमें मैंने उन्हें जनपद बहराइच में संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई, उन्होंने जनपद मे संगठन के कार्यों की जानकारी ली, सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की, उन्होंने हर घर से हिंदुओं को संगठन से जोड़ने की सलाह भी दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






