बहराइच 18 फरवरी। जिला कारागार में जेल दिवस के अन्तिम अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें पुरूषों की रस्सा-कसी प्रतियोगिता महाबली एकादश ने जीती तथा वालीवाल प्रतियोगिता में वीर अब्दुल हमीद की टीम ने बाजी मारी। महिलाओं की प्रतियोगिता के अन्तर्गत रस्सी-कूद में प्रथम नसरीन व द्वितीय संगीता रही। खो-खो प्रतियोगिता में रानीदुर्गावती व रस्सा-कसी प्रतियोगिता में रानीलक्ष्मीबाई की टीम विजयी रही। जबकि मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता में नसरीन ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बंदियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्त में जेल अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी ने कहा कि जिला कारागार में आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां एक तरफ बंदियों में उत्साह का संचार होता है तो वहीं दूसरी तरफ उनमें नकरात्मक की प्रवृत्ति में कमी आती है। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, जेलवार्डर ब्रहमानन्द उपाध्याय, सत्य प्रकाश मिश्रा तथा कारागार के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






