चप्पल कारोबारी की बैंक के सामने से मोटर साईकिल गायब
बहराइच चप्पल कोरोबरी हाजी महताब सिद्दीकी की आज शुक्रवार दिन के लगभग 11:30 बजे छावनी स्थित एच डी एफ़ सी बैंक के सामने से सुपर एक्सप्लेनडर मोटर साईकिल यू पी 40 वाई/ 2030 गायब हो गई आर टी ओ कार्यालय में मोटर साईकिल सगूफी सिद्दीकी के नाम से दर्ज है।बताया जाता है स्टीलगंज तालाब स्थित चप्पल कारोबारी हाजी महताब की दूकान का लड़का छावनी स्थित HDFC बैंक पैसा जमा करने के लिये गया था मोटर साईकिल खड़ी कर वह बैंक के अन्दर गया पैसा जमा कर थोड़ी देर बाद वापस होने पर मोटर साईकिल गायब थी पीड़ित ने मोटर साईकिल गायब हो जाने की सूचना लिखित रूप से सम्बंधित थाना दरगाह शरीफ को दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






