बहराइच रूपईडीहा थाना के अंतर्गत चिकनिया ग्रामवासी 40 वर्षीय मिट्ठू पुत्र मिश्री लाल सरयू नहर मे कूद गया। जिसकी लाश आज चौथे दिन लगभग 10 बजे नहर मे तैरती हुईं मिली हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने मोतीपुर पुलिस को दिया। पुलिस ने उक्त लाश को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया हैं। उक्त संबंध मे जानकारी देते हुए चिकनिया ग्रामपंचायत के प्रधान पेशकार ने बताया कि मृतक मिट्ठू हमारे गांव का निवासी था। जो रूपईडीहा थाना क्षेत्र मे पड़ता हैं। परंतु जहां वह सरयू नहर मे डूबा था। वह क्षेत्र मोतीपुर थाना क्षेत्र मे पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि मिट्ठू अपने पत्नी के साथ बच्चे की दवा कराने के लिए 16 फरवरी को घर से रायबोझा गया था। वहां से लैटते समय यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि मिट्ठू की सरयू नहर मे डूबने की खबर मिलते ही रूपईडीहा व मोतीपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरो की मदद से पानी मे काफी ढूंढने की कोशिश की परन्तु मिट्ठू की लाश नहीं मिली थी। आज सुबह उसकीं लाश पानी के उपर तैरते हुई मिल गयीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






