बहराइच-रुपईडीहा थाना क्षेत्र में खुले आम स्मैक सहित नशीली दवायां बिक रही है।स्मैक व दवाइयों की खरीद फरोख्त के साथ इसके सेवन करता भी लगातार बढ़ रहे हैं।यही नशेड़ी रूपईडीहा थाना क्षेत्र में छोटी मोटी चोरियों सहित बड़ी चोरियों को भी अंजाम दे रहें हैं।बीती 18/19 फरवरी की रात रुपईडीहा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने कार्यालय का पंखा गायब कर दिया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि मैंने थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है। परन्तु समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं। श्री कुमार ने बताया कि मै शुक्रवार की सुबह जब विद्यालय गया तो बाहर का ताला टूटा पड़ा था।आंगन में अंडे के छिलके व नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली कोरेक्स की शीशियां पड़ी थी।यही नही रुपईडीहा कस्बे में भी सामान ढोने वाले एक दर्जन ठेले लोगो की आधा दर्जन से अधिक बकरियां नशे के आदी चोर उठा ले गए।लोगो ने थाने में प्रार्थना पत्र भी दिए हैं।परंतु आज तक न कार्यवाही नहीं हुईं न ही इस संबंध मे कोई चोर पकड़ा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






