बहराइच 20 फरवरी। जनपद स्तरीय रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में सीएमओ डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता, पत्रकार, प्रवक्ता, समाजसेवी तथा स्वास्थ्य विभाग के़े अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आवाहन किया कि रेड क्रॉस सोसायटी से जुड़े हुए समाजसेवी जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है। रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि बैठक में जनपद के सर्वाधिक पिछड़े व दुर्गम गांवों को चिन्हित कर सामुदायिक जगहों पर बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर विशिष्ट जनों को भी सोसायटी का सदस्य बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसायटी के अवैतनिक सचिव एसीएमओ डॉ अजीत चंद्रा ने रेड क्रॉस सोसायटी के महत्व व प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए निराश्रित, असहाय व गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया।
बैठक में संरक्षक बाबू मैथलीशरण एडवोकेट, पंडित पुत्ती लाल बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव, सशांक सिन्हा, मालवीय मिशन महासचिव आलोक शुक्ल, समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी, प्राचार्य बृजनरेश श्रीवास्तव , राहुल पांडेय एडवोकेट, महेन्द्र सिंह सेंगर, समाजसेवी अम्बिका प्रसाद, सेठ कृष्ण चंद्र अग्रवाल, डॉ पुनीत मेहता, कार्यालय प्रभारी बी० उपाध्याय, संगठन मंत्री बाबा हरदेव, व्यवसायी राम गोपाल अग्रवाल, समाजसेवी अर्जुन गुप्ता दिलीप, प्रदीप यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी बाजपेयी, समाजसेवी देवेश मिश्र, समाजसेवी डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव, शिक्षक नेता राधाकृष्ण पाठक, राकेश श्रीवास्तव ने संवाद एवं समन्वय से रेडक्रास सोसायटी को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। बैठक में जनपद में नशामुक्त अभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प लिया गया। विशेष रूप से मौजूद महन्त शिवालय बाग ने आशीर्वचन देकर नशामुक्त अभियान के सफलता की कामना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






