Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, May 14, 2025 3:59:14 PM

वीडियो देखें

एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 

एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 24 फरवरी। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कृष्ण मोहन फूड्स प्रा.लि. के मुख्य गेट के ऊपर से 33 के.वी. विद्युत लाइन के स्थानान्तरण, अण्डरग्राउण्ड हेतु शासन को एमएसडीपी योजना के तहत भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में बताया गया कि राज्य स्तरीय समिति द्वारा प्रस्ताव अनुमोदित कर भारत सरकार को प्रे्रषित कर दिया गया है। इस सम्बंध में निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभाग से अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय।
विद्युत भार अवमुक्त हेतु विचाराधीन प्रकरणों के प्रगति की चर्चा के दौरान एडीएम द्वारा अधि. अभि. विद्युत को निर्देश दिये गये कि लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करायें। औद्योगिक विद्युत फीडर की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता के सम्बंध में एडीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम समाज की भूमि पर औद्योगिक विद्युत फीडर स्थापना के सम्बंध में शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त कर लिये जाय। बैठक के दौरान अध्यक्ष आईआईए एवं राईस मिलर एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में औद्योगिक क्षेत्र में निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति और ट्रिपिंग की समस्या के सम्बंध में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वारा बताया गया कि जांच में समस्या प्रकाश में नहीं आयी है। इस सम्बंध में उद्यमियों को सुझाव दिये गये कि ट्रिपिंग की समस्या आने पर सीधे अधि. अभि. विद्युत को मोबाइल से अवगत कराये। मेसर्स सूरज मल अनिल कुमार प्रा.लि. को नई औद्योगिक इकाई की स्थापना पर विद्युत विभाग द्वारा ईडी में छूट न मिलने की समस्या के सम्बंध में बताया गया कि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से शीघ्र ही मण्डलायुक्त के स्तर से आदेश निर्गत किये जायेगे।
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना तथा ईज आफ डुइंग बिजनेस योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, अधि. अभि. विद्युत मुकेश बाबू व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी कुल भूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, अमित कुमार मित्तल, ब्रजमोहन मातनहेलिया, संजय चिरानिया, निरंजन मातनहेलिया सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *