बहराइच 26 फरवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सस्पेक्ट डाटा को दुरूस्त करने एवं स्वीकृति की तिथि 23 फरवरी से 15 मार्च 2021 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 एवं 12 के 68 संस्थानों के 369 तथा कक्षा 11 एवं 12 को छोड़कर संस्थान स्तर पर 47 शिक्षण संस्थानों के 1352 छात्र-छात्राओं के सस्पेक्ट डाटा को दुरूस्त कराये जाने के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से अपेक्षा की गयी है कि अपने स्तर से सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित कर दें कि उक्त के सम्बन्ध में उचित कार्रवाई करते हुए वांछित अभिलेख जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच के कार्यालय को 03 मार्च 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यदि निर्धारित समय में सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं द्वारा साक्ष्य सहित वांछित अभिलेख एवं पात्र/अपात्र की स्थिति से उनके कार्यालय को अवगत नहीं कराया जाता है तो यह मान लिया जायेगा उन्हें इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है। ऐसी स्थिति में शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा अनुमोदनोपरान्त आख्या प्राप्त न कराये जाने वाले संस्थानों से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के संदेहस्पद डाटा को रिजेक्ट कर दिया जायेगा। उक्त कार्यवाही से यदि पात्र छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति अथवा शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहते हैं तो समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्था का होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






