बहराइच-खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश के क्रम में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में नई बस्ती नाजिमपुरा से अबू बकर खान की दुकान से राइस ब्रान आयल का नमूना लेकर 378 ली. राइस ब्रान आयल तथा मोहम्मद सलीम की दुकान से सरसों का तेल का नमूना लेकर 15 ली. तेल सीज किया गया। इसके अलावा बरदहा बाजार इमामगंज की दुकान से सरसों का तेल एवं राइस ब्रान आयल का नमूना लेकर 190 ली. सीज किया गया। जांचोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
टीम में अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.पी.एन. सिंह, डा. विश्राम व राजेन्द्र पाण्डेय सम्मिलित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






