Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : Contact@bekhaufkhabar.com , sirazahmad934@gmail.com whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, May 13, 2025 8:03:02 PM

वीडियो देखें

रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर

रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 01 मार्च। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बहराइच के तत्वावधान में रविवार को ब्लाक रिसिया के ग्रामीणांचल में स्थित वैद्य जी आश्रम भवनियापुर रामगढ़ी शिव मंदिर परिसर में विशाल बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर एवं नशा उन्मूलन चैपाल का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लगभग 500 बालक, महिला वृद्ध एवं अशक्त ग्रामीणों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। उपस्थित लोगों ने सामुहिक रूप से नशा उन्मूलन महाभियान में सहभागिता का संकल्प लिया।
रेड क्रॉस सोसायटी बहराइच द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी का गठन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हुआ है और संगठन की ओर से जनपद के सुदूर ग्रामीणांचल में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र मानकर निर्धन एवं अशक्त रोगियों को चिन्हित कर उन्हें चिकित्सा शिविर के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं निःशुल्क दवाइयों की व्यवस्था कराई जा रही है और इसमे रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों के अलावा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है। सीएमओ ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के समय रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से रिलीफ शेल्टर कैम्पों की व्यवस्था वे बारे में भी रणनीति बनाई जा रही है। रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद स्तरीय रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से विद्यालयों में बच्चो को तथा अन्य संस्थानों में प्रथम उपचार का प्रशिक्षण दिये जाने व विभिन्न चिकित्सालयों में गरीब मरीजों को समुचित व निःशुल्क इलाज की भी व्यवस्था कराई जा रही है साथ ही जिले में बढ़ रहे नशा विक्रय उपभोग तथा उत्पाद पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जगह -जगह नशा उन्मूलन चैपाल का आयोजन किया जा रहा है। संचालन करते हुए समाजसेवी केशव पाण्डेय ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से स्वच्छता व विभिन्न रोगों के निदान तथा जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जन सामान्य को जागरूक किये जाने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम को मालवीय मिशन के संरक्षक अर्जुन कुमार दिलीप, प्राचार्य गायत्री महाविद्यालय रिसिया डॉ. अशोक कुमार, पत्रकार शशांक सिन्हा, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रवक्ता गायत्री महाविद्यालय रिसिया डॉ. मिथलेश चैबे, डॉ. रामजन्म, वरुण श्रीवास्तव, सुखराम आर्य, रामकुमार राहुल पाण्डेय एडवोकेट व शंकर बक्श सिंह आदि ने संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसायटी की सदस्यता बढाने पर बल देते हए सम्पूर्ण क्षेत्र से अवैध नशा के कारोबार को पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य श्यामा शरण मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन आयोजक समाजसेवी डॉ. विश्वनाथ श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल , सीएचसी रिसिया प्रभारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव व मटेरा प्रभारी डॉ. ए.क.े श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ. मयाराम वर्मा, अब्दुल रहीम खान, डॉ. जुबेर खान, महिला चिकित्सक डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. नीलम तथा चिकित्सा कर्मियों के नेतृत्व में लगभग 500 मरीजों का तात्कालिक परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय उपचार एवं औषधि का वितरण किया गया। समापन अवसर पर महन्त शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज व आयोजक डॉ. विश्वनाथ श्रीवास्तव एवं श्यामा भैय्या के नेतृत्व में सैंकड़ों ग्रामीणों द्वारा नशा से दूर रहने का सामुहिक संकल्प लिया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *