बहराइच-रुपईडीहा पुलिस ने 2 युवकों को कस्बे के चकिया रोड चौराहे से 1 किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है।रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों अपराधों की रोक थाम को लेकर एस आई सत्येन्द्र कुमार यादव, संतोष कुमार यादव व का0 वीरेंद्र कुमार गुप्ता चकिया रोड चौराहे पर गस्त कर रहे थे।इतने में 2 युवक पश्चिम की ओर से चौराहे पर रुक कर किसी वाहन की तलाश में थे।दोनो के पास एक बड़ा झोला था।इन्हें घेर कर तलाशी ली गयी झोले में उक्त गांजा बरामद हुआ है।युवकों की पहचान राम किशन जायसवाल पुत्र राम सेवक जायसवाल व भीम कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप निवासी चरदा जमोग थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है।दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






