त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में वाहनों की कमी सामने आ सकती है जिले में वर्तमान में कुल 1055 वाहन पंजीकृत हैं। लगभग 3000 पोलिंग बूथों को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों के कम पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। निर्वाचन से जुड़े जिम्मेदारों ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है, पंचायत चुनाव के लिए एक तरफ अनंतिम आरक्षण जारी करते हुए आपत्तियों को लिया जा रहा है तो दूसरी तरफ निर्वाचन कार्यालय तैयारियों को समय से पूरा करने में जुटा है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक मतदान पार्टियों को रवाना करने के लिए जिले में कुल 1055 वाहन उपलब्ध है। इन वाहनों में 538 हल्के वाहन (मैजिक, पिकप, बोलेरो) है। जबकि 517 वाहन ऐसे हैं जिन्हें मतदान टोलियों के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है। पंच स्थानीय चुनाव कार्यालय के प्रभारी धनंजय कुमार दुबे ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय की ओर से 1055 वाहन की जानकारी दी गई है। रूट चार्ट के आने के बाद लगने वाले वाहनों की संख्या स्पष्ट हो जाएगी। चार टोलियों को भेजने के लिए जिले में 234 ट्रक व 114 बस (35 से 45 सीटर) है। 17 बस (25 सीटर) 94 बस (25 से 35 सीटर) तथा 58 बस (45 मीटर से अधिक) उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






