दिनांक 7 मार्च, 2021
कैसरगंज , बहराइच
नीति आयोग के निर्देशन में चलाए जा रहे *सक्षम बिटिया अभियान* के अंतर्गत पीरामल फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक कक्षा संचालित कर रहे स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को बीआरसी कुंडासर पर आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमन सिंह , ए आर पी श्री अरविंद शुक्ला , महेंद्र चौधरी , आदि द्वारा गूगल रीड अलाेंग डायरी तथा प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहन किया गया । इसके साथ-साथ प्रेरणा ज्ञानोत्सव के कुछ बिंदुओं में वॉलंटियर्स के सहयोग पर चर्चा की गई ।
कोविड गाइडलाइंस के कारण सभी लोगों को वितरण नहीं किया जा सका , अगले सप्ताह परमहंस डिग्री कॉलेज में वितरण समारोह किया जाएगा ।
ज्ञातव्य हो कि इस अभियान का शुभारंभ अक्टूबर माह में सामुदायिक कक्षा के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग तथा मिशन प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए किया गया है।
समस्त कार्यक्रम को पीरामल फाउंडेशन के अब्दुल अज़ीम तथा जितेंद्र उपाध्याय द्वारा कैसरगंज एंव जरवल ब्लॉक में संचालित किया जा रहा है ।
ज्ञातव्य हो कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा सक्षम बिटिया अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक कक्षाओं का आयोजन समस्त ब्लॉक में 50 से अधिक जगहों पर किया जा रहा है जिसमें सामाजिक, नैतिक और भावनात्मक गतिविधियों द्वारा कविताओं, कहानियों ,चित्रकला तथा योग के माध्यम से छात्रों के बौद्धिक विकास इत्यादि का प्रयास किया जा है ।
पूर्व में वॉलंटियर्स को विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में टैबलेट भी प्रदान किए गए हैं जिस से वो अपने क्षमताओं में वृद्धि के साथ साथ गूगल रीड अलोंग एप्लीकेशन के जरिए भाषा दक्षता में निपुणता हासिल करने में मदद कर सकें तथा मिशन प्रेरणा के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता प्रदान कर सकें ।
इस अभियान की खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमन सिंह ने सराहना की तथा उनसे आगे भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षा की ।
इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के मसूद आरिफ , अब्दुल अज़ीम , जितेन्द्र उपाध्याय , पुष्पलता , नंदिनी , दिव्या , सत्यदेव, आंचल, कुदसिया , आदि उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






