कैसरगंज ,बहराइच
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज बहराइच की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संरक्षक डॉ नीरज बाजपेई जी द्वारा किया जाना था किंतु उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मान देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ शैलजा दीक्षित जी तथा दिव्या पोरवाल जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के लिए अधिकृत किया
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बाल विवाह के निषेध के लिए एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया साथ ही नाटक के माध्यम से बाल अधिकारों की संरक्षा के लिए शासन की हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी गई।
एक अन्य नाटक के माध्यम से उन घरेलू महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया गया, जो घरों में रहकर अपने परिवार और बच्चों को संस्कारित करने का कार्य करती हैं और उनके कार्य को भी महत्व देने की बात की गई। बेटियों के स्वाभिमान, स्वावलंबन तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गीतों के माध्यम से स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता संदेश दिया गया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ बाजपेई द्वारा छात्रों और छात्राओं का आह्वान किया गया कि वह अपने-अपने घरों से महिलाओं और बच्चियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा की बात शुरू करें अपनी मां के कार्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए सदैव तत्पर रहें।
कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन की कैसरगंज ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री अब्दुल अज़ीम जी तथा जरवल ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर श्री जीतेंद्र उपाध्याय जी ने भी सक्षम बिटिया अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस संदर्भ में कार्य करने वाली बेटियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
विगत दिनों बीआरसी कुंडासर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमन सिंह द्वारा भी पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था ।
गांधी फैलोशिप के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपने कैरियर में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
यह कार्यक्रम जिले की नोडल अधिकारी एनएसएस बहराइच तथा महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलजा दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी तथा हिंदी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार मिश्र , दिव्या पोरवाल, कार्यक्रम सहायक सत्य प्रकाश आर्य, आशुतोष सिंह, सुरेंद्र कुमार, स्वयंसेवक शाहिद, अंकित, शाह फहद, फुरकान, अरुण, राकेश ,विशाल, इमरान ,अमित, आराधना, रंजीत नव्या, स्वाति,आरती, राधिका, प्राची, रोली, इशरत, चंदा, सुशीला ,लक्ष्मी, सुधांशु अभिषेक, देवेंद्र, विकास, अकबर नेहा, मरियम ,गोल्डी कौशिकी श्रद्धा ,आकांक्षा, रुचि, खुशी, श्वेता, नूर सना ,सना आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






