ग्राम सभा सहजनवा बाबू में स्थित बाबा प्रकट नाथ का मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र कई सालों से बना हुआ है। मान्यता है कि जगन्नाथ के मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपने श्रद्धा और लगन से इस मंदिर की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।
यहां के लोगों का कहना है कि यह मंदिर बहुत ही पुरानी मंदिर है जिसमें प्रकट नाथ बाबा की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी। जिससे लोग उनकी पूजा याचना करने लगे और लोगों को इससे लाभ मिले लगा। जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण कराया गया अब प्रकट नाथ बाबा का मंदिर लोगों में बहुत बड़ा आस्था का केंद्र बना हुआ है।
जहां पर दूर-दूर तक के श्रद्धालु पूजा कराने, शादी विवाह कराने, मुंडन कराने कथा सुनने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और मन मागा मुरादे पाते हैं। यहां से इलेक्शन लड़ने वाले प्रत्याशी भी यहां प्रकट नाथ बाबा के दरबार में आते हैं और अपने जीत की कामना करके यहां से जाते हैं आज शिवरात्रि के दिन कई प्रत्याशी भी यहां आए और भोलेनाथ से अपनी जीत की कामना के लिए आशीर्वाद मांगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






