Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 8:12:00 AM

वीडियो देखें

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर शान से निकली ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’

‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर शान से निकली ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

डी.एम. ने के.डी.सी. से झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

बहराइच 12 मार्च। वर्ष 1857 से सतत चले स्वतन्त्रता संग्राम के उपरान्त प्राप्त हुई स्वतंत्रता की तिथि 15 अगस्त का भारतीय इतिहास में अत्यधिक महत्व है। समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली पीढ़ी को स्वतन्त्रता संग्राम के गौरव पूर्ण महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पूरे देश में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समारोहपूर्वक मनाया जायेगा ताकि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रपे्रम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना से परिपूर्ण किया जा सके।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित होने वाली ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेेय, पूर्व प्राचार्य के.डी.सी. मेजर डाॅ. एस.पी. सिंह, यातायात निरीक्षक अनिल तिवारी, रैली कार्यक्रम के संयोजक प्रवक्ता के.डी.सी. पंकज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ में लगभग 100 वालेन्टियर्स द्वारा भारतीय परिधान में हाथों में तिरंगा लिये हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। स्वतन्त्रता की साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी वालेन्टियर्स की साइकिल पर जहाॅ एक ओर स्वतन्त्रता आन्दोलन के लोकप्रिय नोरों के प्ले कार्ड चस्पा थे तो वहीं दूसरी ओर साइकिल सवारों के स्वतन्त्रता आन्दोलन के लोकप्रिय गगन भेदी नारों से सारा माहौल रोमांचित था।
स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से जिलाधिकारी के फ्लैग आॅफ करते ही प्रारम्भ हुई ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ डी.एम. तिराहा, पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग से गोण्डा रोड पर डिगिहा तिराहा से छावनी चैराहा होते हुए चाॅदपुरा चैराहा, झिंगहाघाट बाईपास से तिकोनी बाग चैराहा होते हुए शहीद पार्क में आकर समाप्त हुई।
शहीद पार्क स्मारक स्थल पहुॅचने पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह ने ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ का स्वागत किया तथा शहीद स्थल तथा पार्क स्थित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में शुभारम्भ किया गया है। श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में भारतीय इतिहास में वर्ष 1857 से सतत चले स्वतंत्रता संग्राम तथा 12 मार्च 1930 से 05 अपै्रल 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इसके पश्चात राष्ट्रगान के गायन से स्वतन्त्रता की साइकिल रैली का समापन हुआ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *