फरेंदा के परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज मथुरा नगर की एमए भूगोल प्रथम की छात्राओं ने दक्षिण बाईपास के निकट पाट भूमि का डंपी लेवल द्वारा समतल सर्वेक्षण भूगोल विभाग के आचार्य डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. चंद्रजीत व श्री दयाल वर्मा के निर्देशन में किया गया। इसका निरीक्षण प्राचार्य डॉ. अशोक भारती ने किया।
महाराजगंज। भूगोल की छात्राओं ने डंपी लेवल द्वारा समतल सर्वेक्षण किया
